प्याज की कीमतों में होगी बड़ी कटौती, बम्पर उत्पादन होने का अनुमान

img

नई दिल्ली॥ अनियन (प्याज़) की महंगाई देख उत्साहित किसानों ने रबी सीजन में प्याज़़ की खेती में बहुत दिलचस्पी दिखाई है, जिसके चलते इस वर्ष उत्पादन सात फीसदी से ज्यादा बढऩे की उम्मीद की जा रही है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी फसल वर्ष 2019-20 के पहले अग्रिम उत्पादन उम्मीद के मुताबिक, देश में इस साल 244.5 लाख टन प्याज़़ का उत्पादन हो सकता है, जोकि बीते वर्ष 2018-19 के 228.2 लाख टन के मुकाबले 7.17 प्रतिशत ज्यादा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में प्याज़़ के दाम भारी कटौती देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने प्याज़़ के दाम को काबू में रखने के लिए सितम्बर महीने में देश से प्याज़़ निर्यात पर बैन लगा दिया। साथ ही, सरकार ने प्याज़़ की उपलब्धता बढ़ाने के मकसद से एक लाख टन प्याज़़ आयात करने का फैसला लिया और एमएमटीसी ने 40 हजार टन आयात के सौदे भी किए, जिसमें से करीब 25 हजार टन प्याज़़ आ चुका है, जिसे बेचने के लिए केंद्र सरकार को मशक्कत करनी पड़ रही है, और कई राज्य सरकारों ने आयातित प्याज़़ खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

पढ़िए-मौत को करीब से देखकर निर्भया के गुनहगारों की कांपी रूह, तिहाड़ में हुआ कुछ ऐसा

Related News