देश में नहीं होगी जरूरी सामान की कमी, भारतीय रेलवे ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला

img

नई दिल्ली ।। CORONA के प्रकोप के बीच देश में 21 दिनों का लॉकडाउन फिलहाल जारी है। इस बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्सल वैन चलाने का फैसला किया है, जिससे देश में जरूरी सामान की आपूर्ति जारी रहेगी। भारतीय रेलवे के अफसरों ने रविवार को बताया रेलवे ने देश में जरूरी सामान की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए पार्सल वैन चलाने का फैसला किया है।

ये फैसला रेलवे ने CORONA के कहर को लेकर जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए उठाया है। बता दें कि 22 मार्च से रेलवे ने यात्री ट्रेनों को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही रेलवे ने डिफ़ॉल्ट रूप से यात्री ट्रेनों से जुड़ी पार्सल वैन को भी निरस्त कर दिया था। पार्सल वैन, यात्री ट्रेनों के साथ जुड़ी रहती है, जिनमें रोजमर्रा की जरूरी चीजों के अलावा सब्जी, दुग्ध उत्पाद और मछली जैसी आवश्यक वस्तुएं लाई जाती हैं।

रेलवे अफसरों ने सूचना दी कि यह विशेष पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें नई दिल्ली-गौहाटी, नई दिल्ली-मुंबई, नई दिल्ली-कल्याण, नई दिल्ली-हावड़ा, चंडीगढ़-जयपुर और मोगा-छंगसारी रूट पर चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा पार्सल वैन सेवाओं को फिर से शुरू करना आवश्यक था क्योंकि स्थानीय बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कमी हो रही है, क्योंकि लोडिंग-अनलोडिंग में लगे अधिकतर मजदूर, लॉकडाउन के कारण अपने गांव लौट गए हैं।

पढ़िएःआज से भारत की सभी बैंकों में होगा काम शुरू, इस वजह से लिया गया ऐसा फैसला

 

Related News