मोबाइल के लिए खतरनाक हैं ये 10 Apps, गूगल ने प्ले स्‍टोर से हटाए, आपको भी तुंरत हटाने की सलाह…

img

नई दिल्ली॥ अभी हाल ही में मोदी सरकार की तरफ से 59 चीनी APPS पर प्रतिबन्ध लगाने के बाद गूगल ने भी 10 APPS को प्‍ले स्‍टोर से रिमूव्य किया है। ये App चीनी नहीं हैं, मगर इनके फोन में होने से आपको खतरा बताया जा रहा है। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स को ये सलाह दी है कि बताए गए App अगर पहले से फोन में मौजूद हों तो उनको फौरन हटा दें।

These 10 apps are dangerous

गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसी 10 ऐप्स को डिलीट कर दिया है, जिनमें खतरनाक वायरस पाया गया। रिसर्चर्स ने जानकारी दी है कि गूगल ने खतरे वाली 10 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है और कहा कि जिन एंड्रॉयड यूज़र्स के फोन में ये पहले से इंस्टॉल है वह भी इन्हें फौरन डिलीट कर दें। बताया जा रहा है कि ये APPS Joker malware से प्रभावित हैं, जिसे गूगल 2017 से ट्रैक कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स ने पुराने तरीके को अपनाकर गूगल प्ले प्रोटेक्शंस को पास कर लिया था। रिसर्चर्स को ये Joker malware गूगल प्ले स्टोर की 10 ऐप्स में मिला। चेक पॉइंट की ओर से बताया गया है कि गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है, साथ ही मोबाइल यूज़र्स को भी इन्‍हें डीलिट करने की सलाह दी है।

ये है 10 Apps की लिस्ट

  1. com.imagecompress.android
  2. com.contact.withme.texts
  3. com.hmvoice.friendsms
  4. com.relax.relaxation.androidsms
  5. com.cheery.message.sendsms
  6. com.peason.lovinglovemessage
  7. com.file.recovefiles
  8. com.LPlocker.lockapps
  9. com.remindme.alram
  10. com.training.memorygame
Related News