बैटिंग में रोहित की तरह बल्लेबाजी करते हैं ये 2 क्रिकेटर, जल्द ही ले सकते हैं हिटमैन की जगह

img

इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली ने बीते दिनों साउथ अफ्रीका (SA) सीरीज हारने के बाद अपनी टेस्ट कैप्टेंसी भी छोड़ दी थी, जबकि विश्वकप 2021 के बाद वो वनडे व टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे। तत्पश्चात, भारतीय दल के रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मगर आमतौर पर देखा गया है कि कोई भी क्रिकेटर 35 या 36 साल की उम्र में संन्यास के करीब पहुंच जाता है।

rohit sharma

ऐसे में कहां जा रहा है कि हिटमैन के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है, क्योंकि वह अब 34 साल के हो चुके हैं। इसी वजह से आज हम आपको 2 ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब हिटमैन की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं।

रितुराज गायकवाड़ एक खतरनाक बैट्समैन है, इसका सबूत इन्होने बीते आईपीएल लीग में दिया है। इस युवा ने चेन्नई को इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था। बता दे की इस दौरान रितुराज गायकवाड ने टोटल 16 मैचों में इस शतक समेत 636 रन बनाए थे। वही ये खिलाडी विजय हजारे ट्राफी में भी निरंतर चार शतक लगा चूके हैं। गायकवाड़ के इन आकड़ो को देखते हुए फैंस का कहना है की ये बल्लेबाज भी आने वाले समय में रोहित की जगह ले सकता है।

भारतीय दल का यह खिलाड़ी (ईशन किशन) अपनी आक्रामक ओपनर व आतिशी पारी खेलने के लिए जाना जाता है, इसी बल्लेबाज को विकेटकीपिंग का भी बहुत अनुभव है। इस युवा ने कई मैचों में रोहित शर्मा की तरह लंबी पारियां खेली हैं। ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि यह खिलाड़ी हिटमैन की जगह ले सकता है।

 

 

Related News