भारत के ये 2 दिग्गज बल्लेबाज कभी नहीं जड़ पाए टेस्ट में सेंचुरी, माने जाते हैं दुनिया के सबसे बड़े बदकिस्मत

img

इंडियन क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक दिग्गज सलामी बैट्समैन शुमार हुए, जिन्होंने रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है, मगर क्या आप ये जानते हैं कि कुछ बदकिस्मत सलामी बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जो अपने दौर में कभी भी एक टेस्ट शतक भी नहीं लगा पाए हैं। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। आईये एक नजर डालते हैं-

WTC FINAL-INDIA- NEWZEALAND

पहला क्रिकेटर

वर्तमान में मशहूर कॉमनटेटर आकाश चोपड़ा भी बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में इंडिया के लिए कभी एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए थे। न्यूजीलैंड के विरूद्ध सन् 2003 में डेब्यू करने वाले आकाश चोपड़ा ओपनर के तौर पर शतक नहीं बना पाए थे। आकाश चोपड़ा ने इंडिया के लिए सिर्फ एक ही साल टेस्ट क्रिकेट खेला था, जिसमें उन्होंने 10 मुकाबलों में 437 रन बनाए थे। मगर वो एक भी शतक नहीं लगा सके।

दूसरा क्रिकेटर

अजय जडेजा भी ऐसे ही खिलाड़ियों में दर्ज थे, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप अपने टेस्ट करियर में कभी भी शतक नहीं बनाया था। हालांकि उन्होंने वनडे मुकाबलों में 6 शतक जड़े हैं। अजय जडेजा ने साल 1992 में साउथ अफ्रीका के विरूद्ध टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और पूरे टेस्ट करियर में उन्होंने 15 टेस्ट मैच खेले थे, मगर वो एक भी टेस्ट शतक बनाने में असफल रहे हैं।

Related News