फेस पर चांद जैसी चमक व निखार लाते हैं ये 2 तरीके, दाग-धब्बों को कर देते हैं छूमंतर

img

फेस के दाग-धब्बों को हटाकर आप अपना मुंह चांद की तरह सुंदर बना सकती हैं। इसके लिए आपको केवल दो घरेलू नुस्खों को अपनाना है। आज हम आपके लिए यहां ऐसे ही घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जो आपकी खूबसूरती को निखारने में बहुत सहायता करेंगे और इन्हें अपनाना सरल भी है।

skin care tips face

फेस के स्पॉट्स हटाने का पहल आसान और घरेलू उपाय है, कच्चा आलू। जी हां, कच्चा आलू नैचरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज व त्वचा फेयरनेस गुणों से भरा होता है। यह बस 10 दिन में आपकी स्किन के दाग छूमंतर कर सकता है। बस आप इसे सही तरीके से अपने फेस पर लगाए।

दूसरा और असरदार उपाय है, नींबू का रस। यह त्वचा पर दाग धब्बे हटाने में कारगर है। आप एक आधा चम्मच नींबू का रस आधा चम्मच शहद के साथ मिलाकर फेस पर लगाएं। इसे 10 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धोकर साफ कर लें। आपकी त्वचा में चमक व निखार आएगा।

Related News