Google क्रोम से ज्यादा FAST चलते हैं ये 3 ब्राउजर, आपने USE किया क्या

img

Google क्रोम ब्राउजर हर जगह उपलब्ध है। ऐसे में बिना क्रोम के कुछ भी खोज-बीन अजीब सा लगता है। चाहे लैपटॉप हो या फोन या फिर टैबलेट हर कोई Google क्रोम का ही USE करता है। किंतु क्या आप कभी क्रोम से हटकर कुछ सोच सकते हैं। क्रोम दूसरे ब्राउजर के 70 प्रतिशत मार्केट पर कमांड करता है। अपनी लोकप्रियता के बावजूद क्रोम में कई सारी कमियां हैं जो आप दूसरे ब्राउजर्स के USE के दौरान पकड़ सकते हैं।

chrome

ऐसे में आज हम आपके लिए वो 3 ब्राउजर्स लेकर आए हैं जिनका USE कर आप कई सारे नए फीचर्स पा सकते हैं। आपको ये सभी ब्राउजर्स आसानी से मिल जाएंगे। इन्हें डाउनलोड करने के बाद इनका USE ठीक क्रोम की तरह ही है। किंतु इसमें कई ऐसे है जिनमें आपको क्रोम से अलग फीचर्स मिलेंगे।

ये 3 ब्राउजर्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • ये ब्राउजर (ब्रेव) क्रोम की तरह ही किंतु ये क्रोम से 3 गुना ज्यादा तेज है। वहीं इसमें आपको प्राइवेसी भी बहुत अच्छी मिलती है। मोबाइल पर ये 35 प्रतिशत कम बैटरी का USE करता है। ये क्रोमियम इंजन पर काम करता है। इसमें आपको एड ट्रैकिंग ब्लॉकर मिल जाएगा। यानी की इसके USE के दौरान आपको कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा।
  • यदि आप एपल इकोसिस्टम है तो आपको सफारी के अलावा और कुछ देखने की आवश्यकता नहीं है। एपल डिवाइस पर ये बेहतरीन तरीके से काम करता है। इसका डेटा सिंक काफी स्मूद है और आपकी प्राइवेसी पर भी इसका ध्यान बहुत अधिक रहता है। सफारी क्रोम से तेज है। वहीं ये आपको ये भी डिटेल्स देता है कि कौन से वेबसाइट्स आपका डेटा ट्रैक कर रही है।
  • ये मोबाइल ब्राउजर (Vivaldi) आपको स्मॉर्टफोन तथा डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध हो जाएगा। इसे उन्हीं डेवलपर्स ने बनाया है जिन्होंने ओपेरा ब्राउजर पर काम किया है। ये एण्ड टू एण्ड एनक्रिप्शन देता है जब आपको मोबाइल तथा ब्राउजर्स के बीच डेटा को सिंक करते हैं। ये बिल्ट इन स्क्रीनशॉट टूल के साथ भी आता है।

 

Related News