बहुत खराब दौर से गुजर रहे हैं ये 3 क्रिकेटर, IPL में नहीं कर पाए खुद को साबित; तो समझों करियर खत्म

img

आज कल भारतीय क्रिकेट दल में ऐसे बहुत से क्रिकेटर है जो अपने फ्लॉप फार्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते वो टीम इंडिया में बहुत वक्त से नजर नहीं आए हैं। आलम ये है कि उन क्रिकेटरों को खुद को साबित करने का चांस भी नहीं मिल रहा है। लेकिन ऐसे खिलाड़ियों के लिए मौका है और वो है IPL. यदि इस लीग में वो 3 क्रिकेटर अपने आपको सबित नहीं कर पाए तो समझों इनका क्ररियर खत्म हो जाएगा।

pandya and kuldeep

पहला खिलाड़ी- भारतीय क्रिकेट टीम के युवा व विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शा भी इन दिनों भारतीय खेमे से बाहर चल रहे है। इन्हें ना तो टी 20 और नाही वनडे मुकाबले में भी मौका दिया जा रहा है। और अब इनके पास भी अब खुद को साबित करने का इंडियन प्रीमियर लीग ही एक मौका बचा है।

दूसरा खिलाड़ी- कुलदीप यादव ऐसे क्रिकेटर हैं, जो बुरे फार्म से गुजर रहे हैं। जिसके चलते चयनकर्ताओं इस खिलाड़ी बीते दो वर्षों से नजरअंदाज कर रहे हैं। हालाँकि रोहित की कप्तानी में इस खिलाडी की टीम में वापिस हुई है, मगर इस खिलाडी को अब भी टीम की प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है। ऐसे में यादव के पास खुद को साबित करने का एक ही मौका बचा है।

आपको बता दें कि हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को आखिरी मर्ताब टी 20 वर्ल्डकप 2021 में देखा गया था। और तब से ही ये खिलाडी टीम इण्डिया से बाहर चल रहा है। जिस वजह से अब इस क्रिकेटर के क्रिकेट करियर पर पॉवरब्रेक लगा हुआ है। मगर अब आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटन्स ने उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा है। इनके पास भी खुद को साबित करने का एक ही मौका बचा है।

Related News