ब्लड डोनेट करने से कभी नहीं होती ये 3 बीमारी, अगर आप नहीं करते रक्त दान तो जरूर जानें

img

ब्लड डोनेट करने से न सिर्फ दूसरों की जान बचाई जाती है बल्कि ये रक्तदान करने वाले के लिए भी लाभदायक होता है क्योंकि ब्लड डोनेशन करने से बाद में हेल्दी फूड्स लेने से जिस्म में नया खून बनता है। जिससे शरीर हैल्दी रहता है और इससे हार्ट संबधी बीमारियां होने के चांस कम होते हैं। आइए जानिए ब्लड डोनेशन करने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं।

blood donet

रक्तदान करने से नहीं होती ये 3 समस्या

  • रक्तदान करने से मनुष्य को दिल से खुशी महसूस होती है। इसलिए इंसान को खुश होने के लिए इससे बड़ा कोई ऑप्शन नहीं है। अगर किसी को खून देने से किसी की जान बचती है तो इससे मन को खुशी व संतुष्टि का भाव मिलता है।
  • रक्तदान करने से जिस्म में आयरन लेवल ठीक रहता है। इसके अलावा इससे दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है। ये वक्त से एजिंग होने, स्ट्रोक आने और हार्ट अटैक की समस्या से बचाता है।
  • रक्तदान करने से लीवर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। लीवर का कार्य आयरन मेटाबॉलिज्म पर निर्भर होता है और रक्तदान से आयरन की मात्रा सही रहती है, जिससे होने से बच सकता है। यदि जिस्म में आयरन की मात्रा अधिक हो तो लीवर टिशू का ऑक्सीडेशन होता है, जिसके कारण लीवर डैमेज हो सकता है जो बाद में कैंसर बन सकता है। रक्तदान करने से लीवर कैंसर का खतरा कम होता है।

 

Related News