यूपी के इन 3 जिलों हो रही सबसे ज्यादा बिजली चोरी, सरकार को लगा करोड़ों का चुना, जानें पूरा माजरा

img

लखनऊ॥ यूपी में चोरों की वजह से बिजली विभाग को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। बता दें कि हर 30 दिनों में लगभग 2000 करोड़ से ज्यादा रुपए की बिजली चोरी है। बता दें कि मुरादाबाद तथा सहारनपुर जिले में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है।

Electricity bill

जानकारी के मुताबिक मेरठ जिले में भी बत्ती चोरी का आंकड़ा 293 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जबकि नोएडा जैसा औद्योगिक शहर भी बत्ती चोरी में पीछे नहीं है। यहां प्रतिमाह लगभग 109 करोड़ रुपए की बत्ती चोरी हो रही है।

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए कई स्कीमें चलाकर बिजली कंपनियों को हजारों करोड़ रुपए की सहायता दी। तो वहीं, लाइन लॉस कम करके 15 % तक लाने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए शहर से गांव तक खुले तारों के स्थान पर एबीसी केबल डाले जा रहे हैं।

दावा है कि एबीसी केबल से बत्ती चोरी रोकने में सहायता मिलती है। किंतु सरकारी आंकड़ों से ऐसा नहीं लग रहा है। आंकड़ो के अनुसार मुरादाबाद और सहारनपुर जोन में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है।

तो वहीं मुरादाबाद जिले में खरीदी गई 3054 मिलियन यूनिट में से 1073 मिलियन यूनिट चोरी हो गई। ये 643.80 करोड़ रुपए है। वहीं सहारनपुर जिले में खरीदी गई 2570 मिलियन यूनिट में से 873 मिलियन यूनिट बिजली चोरी हो गई, जो 523.80 करोड़ राशि की है।

Related News