होने वाली पत्नी से नहीं पूछने चाहिए ये 3 सवाल, वरना हो जाएगी बड़ी प्राब्लम

img

प्रत्येक युवती विवाह को लेकर एक खास एहसास मन में रखती है। ये वो दिन है जिसका वो वेट करती है। कई बार इसे लेकर वो असमंजस में होती है, सही निर्णय़ नहीं ले पाती। शादी के बाद का जीवन कैसा होगा इसके बारे में भी सोचती रहती है। फिर वो दिन भी आता है जब शादी होने वाली होती है, ठीक एक दिन पहले मन में अजीब से प्रश्न आने लगते हैं।

Wedding

ऐसे मौके पर भी वो कोशिश करती हैं कि पूरी तरह से खुश रहे। किंतु कुछ प्रश्न उसे तंग कर सकते हैं। इसलिए ऐसे प्रश्न होने वाली होने वाली बीवी से नहीं पूछने चाहिए।

ये 3 सवाल नहीं पूछे चाहिए

  • एक ‘होने वाली पत्नी’ से कभी भी ये नहीं पूछना चाहिए कि वो शादी के लिए तैयार हैं क्‍या। क्‍योंकि कई बार रिश्तेदार लड़की से ऐसे प्रश्न पूछने में पीछे नहीं रहते, ऐसे प्रश्न लड़कियों के मन में शक पैदा कर देते हैं। इस दरमियान युवतियां वैसे भी कई तरह की आशंकाओं से घिरी रहती हैं, ये प्रश्न उनकी परेशानियां और बढ़ा सकते हैं।
  • होने वाली पत्नी यदि मोटी है तो उसको वजन घटाने के नुस्‍खे बताने वाले भी कम नहीं। मन ही मन में परेशान ऐसी दुल्‍हन किसी से कुछ नहीं कह पाती। कई बेशर्म लोग तो खिल्ली उड़ाने लगते हैं कि तुम शादी के जोड़े में फिट हो जाओगी न?
  • पत्नी को ये पता है कि वो अपना घर छोड़कर पराए घर जाने वाली है। लड़के को अच्‍छे से जानती भी हो तो भी उसके परिजनों के साथ एडजस्‍टमेंट तो करना ही होगा। ऐसे में जब उससे ये कहा जाए कि वो घर संभाल लेगी ना, तो सोचिए वो क्‍या कह पाएगी। जाहिर है संभालना तो है ही, फिर उसके बारे में बात कर उसे लेकर हव्‍वा क्‍यों बनाया जाए। नई दुल्‍हन से कुछ पूछना ही है तो उससे उसके दिल का हाल पूछिए, उसके भय को दूर कीजिए।
Related News