अलर्ट मोड पर आए भारत के ये 3 राज्य, चक्रवाती तूफान मचा सकता है तबाही, NDRF की 64 टीमें हुई सक्रिय

img

चक्रवात जवाद का असर आज दिखने वाला है। जी हां, आज उत्तर आंध्र प्रदेश पहुंचने की संभावना के बीच प्रदेश सरकार ने तीन जिलों से 54,008 से ज्यादा लोगों को मुफीद जगहों पर पहुंचाया है।

Strom

दूसरी तरफ ओडिशा में चक्रवात के मद्देनजर, 19 शहरों में स्कूल और लोक शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी सरकारी, मदद हासिल एवं निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। कहा जा रहा है कि इस चक्रवात के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की 64 टीमों को आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल और ओडिशा सहित पूर्वी प्रदेशों में तैनात किया गया है।

वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने भी तटीय क्षेत्रों में राज्य आपदा राहत बल की टीमों को सक्रिय किया है। मिली सूचना के मुताबिक, बचाव दल ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से 15,755, विजयनगरम से 1,700 और विशाखापत्तनम से 36,553 लोगों को बचाया है। इसके अलावा, सरकार ने स्कूलों और सामुदायिक हॉलों में 197 राहत शिविर स्थापित किए हैं।

वहीं राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की 11 टीमों को तैनात किया गया है, जबकि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की 5 टीमों और तटरक्षक बल की 6 टीमों को तैनात किया गया है।

Related News