ये 5 लक्षण देते हैं Corona Virus का संकेत, ये है एकमात्र उपाय, जानिए क्या करें, क्या नहीं

img

अजब-गजब॥ इन दिनों देश में Corona Virus तेजी से पांव पसार रहा है, इस वायरस ने पुरे देश को डरा दिया है, पर इस वायरस से बचने का उपाय सिर्फ बचाव है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं की Corona Virus से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतें और इसके लक्षण क्या होते हैं।

नॉर्थ इंडिया वीआईपी सिटी मोहाली में देश का पहला Corona Virus का संदिग्ध मामला देखने को मिला है। इस बात का पता चलते ही हेल्थ डिपार्टमेंट हरकत में आ गया। सोमवार के दिन मोहाली में रहने वाले एक शख्स को Corona Virus का मरीज मानते हुए पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया था। जहां पर इस रोगी का आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा है। इस मरीज के ब्लड सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया हैं, जहां से ब्लड रिपोर्ट आने में तीन दिन का वक़्त लगेगा।

Corona Virus के लक्षण

Corona Virus के लक्षण पूरी तरह से स्वाइन फ्लू की तरह है। इसका इन्फेक्शन होने पर नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी परेशानियां होने लगती हैं। Corona Virus सबसे पहले चीन के वुहान शहर में फैला था। इसके बाद इस वायरस के मरीज थाईलैंड, सिंगापुर, जापान में भी मिले। कुछ दिनों पहले इंग्लेण्ड में भी एक फैमिली में इस वायरस के लक्षण दिखाई दिए। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस वायरस से पालतू जानवर भी संक्रमित हो सकते हैं। 2011 में किये गए रिसर्च के मुताबिक, बिल्लियों में संक्रामक पेरिटोनिटिस हो सकता है। एक पैंट्रोपिक कैनाइन Corona Virus बिल्लियों और कुत्तों में इन्फेक्शन फैला सकता है।

पढि़ए-सैटेलाइट इमेज से खुला चीन का एक बड़ा राज़, कोरोना वायरस से हुई मौतों का सच आएगा सामने

बचाव के तरीके-

  • Corona Virus से बचने के लिए हमेशा अपने हाथो को साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें।
  • हमेशा खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह पर रुमाल या टिश्यू रखे।
  • जिन लोगों में सर्दी या फ्लू के लक्षण दिखाई दे रहे हो वो अपने करीबी संपर्क बनाने से बचें।
  • मीट या अंडों का सेवन करने से पहले इन्हे अच्छे से पकाएं।
  • जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ संपर्क में ना रहे।
  • Corona Virus से बचने के लिए अधिक भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं। विशेष रूप से चीन से सफर कर लौटे व्यक्ति से दुरी बनाये रखे।
  • किसी भी सब्जी या फल का सेवन करने से पहले उसे अच्छे से धोएं
Related News