भाग्योदय का संकेत देती हैं सपने में दिखाई देने वाली ये 5 चीजें
- 43 Views
- Sumit Saini
- July 7, 2022
- धर्म
किसी भी इंसान के जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिन को आने वाले वक्त के साथ जोड़कर देखा जाता है। यदि बात स्वप्न शास्त्र की करें तो इनके मुताबिक स्वप्न में दिखाई देने वाली कई तरह की वस्तुएं जातक को भविष्य के बारे में या फिर आने वाले बुरे और अचछे समय के बारे में संकेत देती हैं।हिन्दू धर्म की माने तो इनके हिसाब से स्वप्न शास्त्र किसी भी व्यक्ति के भविष्य को देखने के लिए एक खिड़की व झरोखे की भांति है। किसी व्यक्ति के सपनों में दिखाई देने वाली वस्तुओं, पात्रों और भावनाओं का विश्लेषण और व्याख्या करने के लिए सपने प्रतीकात्मक अर्थ होते हैं।तो चलिए आज हम आप को ऐसी 5 वस्तुओ व चीजो के बारे में बताऐगे जिनको सपने में देखने से जातक का भाग्योदय होता हैं या फिर शुभ होता है।
Vastu Tips : इस पौधे को जोड़े में लगाने पर होते हैं चमत्कारिक बदलाव, जानें खास बातें
1•स्वप्न शास्त्र के हिसाब से यदि किसी जातक को अपने स्वप्न मे हरे रंग का पेड़ दिखाई देता हैं और उस पेड़ से आप स्वयं को को फल तोड़ते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको पुरखो की जमीन जिसे पैतृक संपत्ति भी कहते हैं आपको प्राप्त होने वाली है।
2• सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, यदि आप सपने में स्वयं को पानी मेें डूबता हुआ अथवा गिरता हुआ देखते हैं, तो इसका अर्थ यह हुआ कि आपको अपने व्यापार में अच्छा खासा लाभ मिलने होने वाला है।
3•स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि आप अपने स्वप्न में स्वयं को नए कपड़े पहनते हुए या पहना हुआ देखते हैं, तो इसका अर्थ यह हुआ कि आपका भविष्य उज्ज्वल और सुखद होने वाला है। इसके साथ साथ यदि आप सपने में स्वयं को कपड़े सुखाते हुए देखते हैं, तो यह जीवन में परिवर्तन के संकेत के पर्याय माने जाते हैं।
4• सामुद्रिक शास्त्र और स्वप्न शास्त्र के हिसाब से यदि किसी व्यक्ति को अपने सपने में किसी भी व्यक्ति का मृत शरीर दिखाई देता है, तो इसका अर्थ यह हुआ कि जातक को आर्थिक रूप से लाभ होगा।
5• स्वप्न शास्त्र के हिसाब से यदि आप स्वप्न में हाथी को देखते है तो यह बहुत ही शुभ होता है।हिन्दू धर्म मे हाथी को शुभ पशु माना जाता है। साथ ही साथ यह विशाल और शक्तिशाली होता है। जातक को सपने में हाथी देखने का अर्थ है कि जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और उसे हरेक काम मे सफलता मिलेगी। साथ ही साथ समाज और परिवार में समृद्धि और प्रतिष्ठा बढेगी।
बुधवार को ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, विघ्नहर्ता दूर करेंगे सारे कष्ट
स्वप्न शास्त्र सपनों पर आधारित अध्ययन होता हैं। इस शास्त्र मेें रात को सोते हुए देखे गए सपनों का evaluation किया जाता है। कहा जाता हैं कि यह सपने हमारे जीवन में आने वाले बदलावों के बारे में संकेत देते हैं। इसलिए उन्हें और उनके अर्थ को गहराई से समझना चाहिए। ताकि मनुष्य पहले ही भविष्य में होने वाली परिस्थितियों या उतार-चढ़ाव को पहचान कर सतर्क हो जाए। माना जाता है कि कुछ सपने शुभ और कुछ अशुभ होते हैं। अशुभ स्वप्न को सभी को बताना चाहिए। ताकि वह सच ना हो पाएं। जबकि जीवन से जुड़े शुभ स्वप्नों छुपाना चाहिए। माना जाता है कि शुभ सपनों को छुपाने से वह जल्दी सच होते हैं। स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे भी स्वप्न बताए गए हैं जिनसे भाग्योदय के योग बनते हैं।
- Power Crisis: इन 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बिल भुगतान के लिए तमिलनाडु और महाराष्ट्र पर हुई कार्रवाई
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
- Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय
- Railway Update: रेलवे ने 140 ट्रेनों को किया रद्द, इतनी ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट, निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
