RBI ने की बड़ी कार्रवाई: अभी-अभी- इन 53 बैंक को किया Black Listed, इस सूची में कहीं आपका तो BANK नहीं

img


नई दिल्ली॥ पहले PMC बैंक और फिर YES BANK की घटना के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए 53 बैंकों को ब्लैक लिस्टेड (काली सूची) कर दिया है।

तो वहीं आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने सोमवार को घोटालों से ग्रसित दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) द्वारा यस बैंक (YES Bank) के सह-संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) के परिवार को कथित रूप से 600 करोड़ रुपए की रिश्वत देने के मामले में सात जगहों पर छापे मारे। बैंकिंग धोखाधड़ी को देखते हुआ RBI ने बड़ा फैसला लिया है। ऐसे में आप बैंकों की लिस्ट देख ले कि कहीं आपका तो बैंक इस सूची में शामिल तो नहीं है।

पढि़ए-YES BANK के ग्राहकों के लिए आई ये अच्छी खबर!

 

Related News