सावधान! खतरनाक हैं ये 6 मोबाइल APP, फौरन कर दें डिलीट

img

Google Play पर 6 ऐसे घातक APP पाए गए हैं, जो आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। ये APP जोकर मैलवेयर (एक तरह का वायरस) से प्रभावित हैं। इन्‍हें साइबर सिक्‍योरिटी फर्म Pradeo के रिसचर्स ने ढूंढा है। मैलेवेयर से प्रभावित ये APP 2 लाख से ज्‍यादा डाउनलोड किए गए हैं। मोबाइल चलाने वालों को सलाह दी गई है कि वे इन APP को मोबाइल से हटा दें।

APP

Google Play ने हटा दिए हैं APP

साइबर सिक्‍योरिटी ने बताया कि मैलवेयर से प्रभावित ये 6 APP अब Google Play से हटा दिए गए हैं। मगर जो यूजर्स इनका इस्‍तेमाल करते थे, उनके डिवाइस में ये मलीशस APP अभी भी मौजूद हैं। फर्म ने मोबाइल चलाने वालों को सलाह दी है कि फ्रॉड से बचने के लिए अपने डिवाइस से इन APP को फौरन हटा दें।

रिपोर्ट के अनुसार Convenient Scanner 2, Safety AppLock, Push Message-Texting & SMS, Emoji Wallpaper, Separate Doc Scanner और Fingertip GameBox नाम के ये APP जोकर मैलवेयर से प्रभावित हैं। अगर आपके फोन में इनमें से कोई APP है, तो उसे फौरन हटा दें।

 

Related News