डिजिटल पेमेंट के लिए इन Apps करते हैं प्रयोग, तो पुलिस की इस टिप्स को ज़रूर ध्यान में रखें

img

पिछले कुछ सालों से डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ गया है, ऐसे में इसको लेकर साइबर क्राइम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आपको बता दें कि रिपार्ट्स के अनुसार, हाल में ई-वालेट और ऑनलाइन पेमेंट एप्स जैसे पेटीएम, गूगल पे आदि से संबंधी साइबर क्राइम के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। वहीँ कुछ दिन पहले ही पेटीएम ने केवाईसी को लेकर चल रहे फ्रॉड को लेकर भी लोगों को आगाह भी किया था।

आपको बता दें कि कंपनी के तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया था कि “कृपया, आपके पेटीएम को ब्लॉक करने को लेकर आने वाले किसी भी एसएमएस या केवाईसी कराने को लेकर आने वाले किसी भी एसएमएस पर भरोसा न करें। ये जालसाजी करने वाले हैं।”इसके साथ गूगल ने भी अपने सभी ‘गूगल पे’ यूज करने वाले उपभोक्ताओं एडवाइजरी जारी की थी कि वे सिर्फ भरोसेमंद एप ही डाउनलोड करें और सिर्फ गूगल पे का इस्तेमाल करें।

वहीँ गूगल पे ने ये भी कहा है कि जरूरत पड़े तो गूगल पे के कस्टुमर सपोर्ट में बात भी कर सकते हैं। इसी क्रम में अब ऑनलाइन पेमेंट एप्स से संबंधी होने वाले फ्रॉड को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि ऑनलाइन पेमेंट एप का यूज करने वाले किस प्रकार से खुद को जालसाजी का शिकार होने से बचा सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने दिए 4 टिप्स:

1- किसी भी मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक न करें।
2- फोन करने वाला कोई व्यक्ति यदि किसी एप को इंस्टाल करने की सलाह देता है तो वह एप इंस्टाल न करें।
3- किसी के कहने पर 1 रुपए का भी ट्रांजैक्शन न करें।
4- आपके पास आए केवाईसी एसएमएस पर दिए गए किसी भी फोन नंबर पर कॉल न करें।

Under 19 World Cup: फाइनल में बांग्लादेशी खिलाडियों ने टीम इंडिया से की गली गलौज, मैदान पर मचा हंगामा

Related News