चीन को घेरने के लिए हिंदुस्तान ने बॉर्डर पर तैनात किया ये घातक हथियार, इसके नाम से कांपती है चीनी सेना

img

नई दिल्ली॥ पूर्वी लद्दाख में हिंदुस्तान और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। लद्दाख में हालात सामान्य करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता फिलहाल जारी है। चीन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए इण्डियन आर्मी हर वक्त तैयार है।

Nirbhay Cruise Missile And china

वहीं चीन को अपनी शक्ति का मजा चखाने के लिए हिंदुस्तान ने LAC पर सबसे ताकतवर मिसाइल निर्भय तैनात की है। निर्भय सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है। सूत्रों ने बताया कि ये हथियार इतना खतरनाक है कि चीन की सेना इस हथियार के नाम से कांपती हैं।

निर्भय का टारगेट अचूक

निर्भय क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता एक हजार रुपए किलोमीटर रेंज तक है। वहीं बताया जा रहा है कि इसका लक्ष्य भी अचूक है। DRDO ने निर्भय को विकसित किया है और यह पूरी तरह से स्वदेशी मिसाइल है। निर्भय की यह पहली तैनाती है। पिछले सात सालों से ये टेस्टिंग की प्रक्रिया में था।

ये क्रूज मिसाइल किसी भी मौसम में दुश्मन देश के अड्डो को नष्ट करने में सक्षम है। सूत्रों के मुताबिक निर्भय में तिब्बत तक मार करने की क्षमता है। वहीं चीन ने भी तिब्बत के कई नए ठिकानों पर अचानक मिसाइलों की तैनाती बढ़ा दी है। सैटेलाइट फोटोज़़ में चीन की हरकत साफ नजर आ रही है। ड्रैगन की आक्रामता को देखते हुए निर्भय की बॉर्डर पर तैनाती की गई है।

 

Related News