कोरोना आपदा के बीच भारत में बैंकों को लेकर जारी हुआ ये अहम आदेश, कल सवेरे से॰॰॰

img

कोरोना आपदा को देखते हुए बैंकों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। भारतीय बैंक संघ ने बैंकों की कार्यशैली में बदलाव कर दिया है। जिसके बारे में हर नागरिक को जरूर जानना चाहिये।

bank

जानकारी के मुताबिक भारतीय बैंक संघ ने भारत के सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो सवेरे दस से दोपहर दो बजे के बीच काम के घंटे को सीमित रखें। संघ ने बैंक कर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे पर पिछले महीने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजकों से कहा कि वह संबंधित प्रदेशों में व्याप्त कोरोना आपदा की स्थिति और जरूरतों के अनुसार बैंक शाखाओं की मानक परिचालन प्रक्रिया में सुधार कर सकते हैं।

इस आदेश के बाद भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के साथ ही अन्य सरकारी और निजी बैंक ने भी यह नियम लागू कर दिए हैं। हालांकि, माहमारी के केसों के हिसाब से राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति यह तय करेगी कि इस नए नियम को किन क्षेत्रों में लागू किया जाना है। फिलहाल ये नियम 31 मई तक प्रभावी रहेंगे।

 

Related News