BJP में इन नेताओं को नहीं मिले टिकट, अब पार्टी ने इन्हें दी ये जिम्मेदारी

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कई पार्टियों ने अपने-अपने पत्ते खोल दे दिए हैं। कांग्रेस, BSP, SP लेफ्ट सहित करीब-करीब सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। लेकिन BJP की तरफ से अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है।

उम्मीदवारों को सियासी मैदान में उतराने को लेकर BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कई बार हो चुकी है । लेकिन अभी तक उम्मीदवारों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि BJP इस बार कई सांसदों का टिकट काट सकती है। इसमें BJP के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।

पढ़िए-होली के दिन देश इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, खबर लगते ही दौड़ी शोक की लहर

पार्टी सूत्रों की मानें तो लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्रा, उमा भारती, परेश रावल समेत कई दिग्गज नेताओं को चुनाव से वंचित रखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, हिंदी हाट लैंड में हुए विधानसभा चुनाव में BJP को मिली हार के बाद शीर्ष नेतृत्व 60 फीसदी से अधिक सांसदों को टिकट नहीं देने के मूड में है।

छत्तीसगढ़ में तो पार्टी ने सभी सांसदों को टिकट नहीं देने की घोषणा की है। पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 72 सीटें हासिल करने वाली पार्टी इस बार दो दर्जन सांसदों के टिकट काटने के संकेत दे रही है। हालांकि पार्टी ने पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत 28 सीटों पर पुराने उम्मीदवारों को उतारने का ही फैसला किया है।

BJP के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, फिलहाल आडवाणी व जोशी के भविष्य पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। लेकिन शीर्ष स्तर पर इनकी भावी भूमिका को लेकर मंथन चल रहा है। यहां तक कि मुरली मनोहर जोशी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से चुनाव के बाद राज्यपाल बनाने का संकेत है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी वरिष्ठ नेताओं की उम्र ज्यादा होने के कारण सक्रिय राजनीति से दूर रखना चाहती है। पार्टी इन्हें बाहर से मार्गदर्शन करने का आग्रह कर रही है। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ही इन सीनियर लीडर्स को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया था।

फोटो- फाइल

Related News