इन दिग्गज क्रिकेटरों को रह गया अफसोस, नहीं हासिल कर पाए ये उपलब्धियां, जानकर होगी हैरानी

img

सचिन तेंदुलकर: रिकॉर्ड्स के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए। इसके बावजूद वह क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक बनाने में नाकाम रहे। यह बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाने का मलाल सचिन को हमेशा रहेगा।

डॉन ब्रैडमैन: महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमै़न का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा। वह यदि अपने अंतिम टेस्ट में जीरो पर आउट नहीं होते तो उनका औसत 100 का भी हो सकता था। डॉन ब्रैडमैन को क्रिकेट से संन्यास के बाद इस बात का मलाल जरूर रहा होगा।

पढ़िए-मोहम्मद नबी ने कहा मैं जिंदा हूं दोस्तों, सोशल मीडिया पर आई थी मौत की खबर

वीरेंद्र सहवाग: तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाए। वह तिहरे शतकों की संख्या 3 कर सकते थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह महज 7 रन की वजह से तीसरा तिहरा शतक नहीं जमा पाए। उन्होंने इस पारी में 293 रन बनाये।

मार्क बाउचर: विश्व क्रिकेट का सबसे सफल़तम विकेटकीपर माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मार्क बाउचर को भी अपने करियर में एक छोटा सा मलाल रह गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे 999 शिकार किये। यदि वह एक और शिकार के लेते तो यह संख्या 1000 होती।

सईद अनवर: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर अपने वऩडे करियर का एकमात्र दोहरा शतक नहीं लगा सके। अनवर ने मई 1997 में चेन्नई में भारत के खिलाफ 146 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके 5 छक्कों की मदद से कुल 194 रन बनाये। वह 6 रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गए।

Related News