दामाद Bjp President के साथ दीदी के राज में कोलकाता में हुए बर्ताव पर उठ रहे ये सवाल

img

नई दिल्ली। Bjp President Jagat Prakash Nadda का बंगाल कनेक्शन उजागर होते ही कोलकाता में उनके साथ हुए बर्ताव को लेकर बंगाली समाज में सवाल उठने लगे हैं। बीजेपी अध्यक्ष के पश्चिम बंगाल दौरे से लौटते ही नड्डा की Mallika Banerjee ने शादी की वर्षगांठ पर बंगाली दूल्हे के रूप में तैयार Bjp President जे पी नड्डा की एक तस्वीर शेयर की है।फिर क्या था बुद्धिजीवियों में इसपर चर्चायें शुरू हो गयीं कि दामाद जे पी नड्डा के साथ दीदी के राज (ममता बनर्जी) में जो व्यवहार किया गया, उससे बंगाल की ‘अतिथि देवो भवः’ वाली भावना को ठेस पहुंचा है।

 

JP Nadda BJP
JP Nadda BJP

गौरतलब है कि बीते बुधवार को Bjp President जे पी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आये थे और अगले ही दिन यानि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ। जांच-पड़ताल में ये बात सामने आयी है कि पथराव-बाज़ी करने वाले लोगों में ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग थे जिन्होंने बाद में video संदेश जारी कर कहा कि “अभी गाड़ी तोड़ी है, बाद में हाथ-पैर तोड़ देंगे”।

Video जारी करने वालों में TMC नेता और कट्टरपंथी ग्यासुद्दीन मौला के भी शामिल होने की बात सामने आयी है, जिनके खिलाफ कोलकाता पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीँ सीएम ममता बनर्जी से लेकर उनकी सत्तारूढ़ पार्टी के कई बड़े नेता जेपी नड्डा को “बाहरी” करार दे चुके हैं।

आपको बता दें कि आचार्य कृपलानी ने ‘बंगाल’ की सुचेता से शादी की थी। वहीँ कृपलानी को कभी भी ‘बाहरी’ नहीं कहा गया! इसके अलावा कई गैर-बंगाली, जो राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी ख्याति रखते हैं, ने अलग-अलग समय में ‘बंगाल’ की लड़कियों से शादी की और बंंगाल से उन्हें हमेशा ‘दामाद’ के रूप में सम्मान मिला। बता दें कि क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा से लेकर बिग बी यानी अमिताभ बच्चन तक सूची लंबी है, तो फिर ऐसे में अब जे पी नड्डा को ही क्यों ‘बाहरी’ करार दिया जा रहा है?

यही नहीं बल्कि जनसभा में सीएम ममता ने उन्हें चड्डा, नड्डा, फड्डा, वड्डा तक कहकर मजाक बनाया। हालाँकि वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने सीएम ममता के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि – “जिस राज्य की मुख्यमंत्री किसी पर हमला होने पर ऐसी बातें करती हो वहां कुछ भी कहना गवारा नहीं है। चड्डा का अर्थ ‘पंजाबी’ होता है। “चड्डा-मड्डा-फड्डा”, मुख्यमंत्री ने इस लय में जो कहा है, उसके परिणाम बुरे होंगे। यह मुद्दा राष्ट्रीय एकता के लिए भी खतरनाक है।” वहीँ हमले के बाद जे पी नड्डा ने कहा था, “मां दुर्गा की कृपा से, मैं किसी तरह जिंदा बचा हूँ।”

खबर के मुताबिक शुक्रवार को Bjp President Jagat Prakash Nadda की शादी की वर्षगांठ थी। उसी दिन, उनकी पत्नी ने Facebook पर शादी की तस्वीरों का एक कोलाज अपलोड किया। वहां जे पी नड्डा धोती-पंजाबी टॉपर पहने नजर आये। और सिर पर शोले का मुकुट, लाल चीली। ‘नड्डा’ युगल पारंपरिक ‘बंगाली दूल्हा’ – दुल्हन के रूप में परिधान में नजर आ रहे हैं। नड्डा की पत्नी मल्लिका बनर्जी के पिता सुभाष चंद्र बनर्जी और माँ जयश्री बनर्जी मल्लिका ब्राम्हण थे। हालांकि बंगाल से उनका ज्यादा सम्पर्क नहीं रहा और ज्यादातर समय जबलपुर में ही बीता।

Mallika Banerjee ने ‘रानी दुर्गावती’ विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की। तब वह सामाजिक कार्यों में शामिल थी। वर्ष 1991 में जे पी नड्डा से उनका विवाह हुआ। दूसरे शब्दों में, हिमाचल प्रदेश निवासी जे पी नड्डा वास्तव में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार के ‘दामाद’ हैं। बंगाल में ‘दामाद’ का सम्मान बहुत ज्यादा रहता है। वैसे भी ‘बंगाली सभ्यता’ और ‘संस्कृति’ अतिथियों के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में जानी-जाती है।

ऐसे राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के Bjp President के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ और राज्य की मुखिया ने जिस तरह उसका मजाक बनाया उसे लेेकर संभ्रांत और संवेदनशील बंगाली समाज में अपराध बोध का होना अनपेक्षित नहीं है। सोशल-मीडिया में मल्लिका के पोस्ट पर आये ढेरों कमेन्ट देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा अध्यक्ष के साथ बंगाल में जो कुछ हुआ वह ज्यादातर बंगालियों को नागवार गुजरा है।

Govt बताएगी Agriculture Bill के फायदे, यहां निर्धारित होगी कृषि उपज की MRP

 

Related News