ये सात सरकारी बैंक बेचने जा रही है मोदी सरकार, देश भर में रह जाएंगे केवल पांच बैंक

img

नई दिल्ली॥ ये सात सरकारी बैंक बेचने जा रही है मोदी सरकार, देश भर में रह जाएंगे सिर्फ पांच बैंक। आईये जानते हैं विस्तार से। मोदी सरकार देश के सरकारी बैंकों में से आधे से अधिक का निजीकरण करने की योजना बना रही है। अगर सबकुछ योजना के अनुसार, हुआ तो आने वाले वक्त में देश में सिर्फ 5 सरकारी बैंक रह जाएंगे।

uco bank SBI

सूत्रों के मुताबिक, बैंकिंग इंडस्‍ट्री की स्थिति सुधारने के लिए निजीकरण का निर्णय़ लिया जा रहा है। इसके लिए सरकार योजना के पहले चरण में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, UCO Bank, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक में मैजोरिटी स्‍टेक बेचेगी।

4 या 5 सरकारी बैंक रहेंगे देश भर में

एक सीनियर सरकारी अफसर ने बताया कि सरकार चाहती है कि देश में केवल चार व पांच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक रह जाएं। वर्तमानमें देश में 12 सरकारी बैंक हैं। बता दें कि इसी साल सरकार ने 10 सरकारी बैंकों का विलय कर 4 राष्‍ट्रीयकृत बैंकों में तब्‍दील कर दिया था। इसके बाद 1 अप्रैल 2020 से देश में सरकारी बैंकों की कुल संख्‍या 12 रह गई, जो 2017 में 27 थी।

Related News