कैंसर के संकेत हैं ये 6 लक्षण, बॉडी में इन बदलावों को अधिकतर लोग करते हैं नरजअंदाज

img

अजब-गजब॥ यदि आपको अपनी बॉडी में कोई चेंज नजर आए तो इसे अनदेखा न करें। ये कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। कैंसर ऐसा रोग है जो धीरे-धीरे पूरे बदन में फैल जाता है।

symptoms of cancer

यदि टाइम पर इसका पता न चले तो रोगी की जान बचाना कठिन हो जाता है। आईये जानते हैं उन लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।

  • बॉडी के किसी हिस्से में सूजन या गांठ नजर आए तो इसे इग्नोर न करें। पेट, छाती या Testicle में गांठ, कैंसर के लक्षण से हो सकते है।
  • यदि आपका वजन तेजी से घट रहा है, तो अलर्ट हो जाएं। ये कैंसर का संकेत हो सकता है। इस लक्षण को आप नजरअंदाज ना करें।
  • निरंतर कफ बने रहना भी कैंसर का लक्षण है। यदि तीन से चार हफ्ते तक निरंतर कफ बना रहे तो इसे नरजअंदाज न करें। निरंतर कफ रहना, कफ के साथ खून आना, सांस लेने में दिक्कत होना लंग कैंसर के संकेत हो सकते हैं।
  • मूत्रदान करते समय खून आना कैंसर का संकेत हो सकता है। ये bowel cancer के लक्षण हो सकते हैं। टॉयलेट हैबिट्स में बदलाव यानी सामान्य तौर पर जितनी बार आप शौचालय जाते हैं, उससे अधिक टॉयलेट जाना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
  • बार-बार पेशाब आए तो इसे भी नजरअंदाज न करें। पुरुषों में ये Prostate cancer के लक्षण हो सकते हैं। इसकी वजह कमर के निचले हिस्से में दर्द भी हो सकता है।
  • यदि आपको निरंतर सीने में जलन महसूस हो रही है तो ये भी कैंसर के संकेत हो सकते हैं।
Related News