लखनऊ-मैलानी एक्सप्रेस समेत ये स्पेशल ट्रेनें अगले आदेश तक कैंसिल!

img

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 05085/05086 लखनऊ-मैलानी-लखनऊ एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को बुधवार से अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया है। इससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं हैं।

railway

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों को 21 और 22 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। 21 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहने वाली स्पेशल ट्रेनों में 05085/05086 लखनऊ-मैलानी-लखनऊ एक्सप्रेस, 05093/94 गोरखपुर-सीतापुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस और 05114 छपरा कचहरी-गोमती नगर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

इसके अलावा 22 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहने वाली स्पेशल ट्रेनों में 05010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस और 05113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस शामिल हैं।

छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस के फेरों में कमी

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रोजाना चलने वाली 05112/05111 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस के फेरों में 21 अप्रैल से कमी कर दी है। अब यह स्पेशल ट्रेन रोजाना के बजाय सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।

थावे-छपरा कचहरी एक्सप्रेस अब मसरख स्टेशन तक चलेगी

रेलवे प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 05121 थावे-छपरा कचहरी एक्सप्रेस को 21 अप्रैल से छपरा कचहरी के स्थान पर अब मसरख रेलवे स्टेशन तक ही चलाएगा। इसी तरह से वापसी में 05124 छपरा कचहरी-थावे एक्सप्रेस को छपरा कचहरी के स्थान पर मसरख स्टेशन से ही चलाया जाएगा।

Related News