फायदे की बजाय नुकसान पहुंचाती हैं ये चीजें, छीन लेती हैं चेहरे का Natural Glow

img

हर कोई चाहता है कि वह खूबसूरत दिखे। उसके चेहरे पर हमेशा चमक बनी रहे। इसके लिए व्यक्ति कई तरह के उपाय करता है। बाजार से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदकर लाता है। साथ ही घर पर भी कई तरह नुस्खे अपनाता है। वहीं कई बार वह नेचुरल ग्लो (Natural Glow) पाने के लिए सोशल-मीडिया पर बताये गए कुछ घरेलू नुस्खे भी फॉलो करता है।

GLOWING SKIN

इनमे से कुछ ऐसे नुस्खे होते जो लोग सही तरह से फलो नहीं कर पाते ऐसे वह फायदा पहुँचाने की बजाय नुकसान पहुंचाने लगते हैं। वहीं, कई बार ऐसा भी होता है कि अपनी स्किन के बारे में सही जानकारी न होने पर गलत चीजें इस्तेमाल कर लेता है जो नुकसान पहुंचाने लगती हैंl  जैसे, अगर ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए नीबू का रस चेहरे पर लगाना बेहद घातक होता है l आज हम आपको बताएंगे ऐसी 5 चीजें के बारे में जो फायदे की जगह पर आपको नुकसान पहुंचा सकती है। खासतौर पर जब आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका न पता हो। (Natural Glow)

नींबू

नींबू में उच्च स्तर का साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार इसका इस्तेमाल चेहरे पर जलन पैदा कर सकता है। इसके साथ ही चेहरे पर नींबू लगा कर कभी भी घर के बाहर नहीं जाना चाहिये नहीं तो पिगमेंटेशन की समस्या शुरू हो जाती है। (Natural Glow)

टूथपेस्ट (Natural Glow)

कई ब्यूटी ब्लॉग्स मुंहासों को ठीक करने के लिए चेहरे पर टूथपेस्ट लगाने की सलाह देते हैं लेकिन टूथपेस्ट मेलानिन उत्पादन को बढ़ा सकता है जिससे चेहरे पर काले धब्बे बन सकते हैं। अगर आपने भी चेहरे पर ऐसा कोई टूथपेस्ट यूज किया है जिसमें पुदीना मिलाया गया है, तो स्किन में जलन और मुंहासे होने की आशंका बढ़ जाती है। (Natural Glow)

खराब सनस्क्रीन

घर में पड़ी एक्पायर हो चुकी सनस्क्रीन भी चेहरे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। यह आपके चेहरे को धूप से बचाएगी नहीं बल्कि नुकसान पहुंचाएगी। (Natural Glow)

हॉट वाटर थेरेपी (Natural Glow)

लोगों का मानना है कि गर्म पानी से फेशियल करना चेहरे के लिए अच्छा होता है लेकिन गरम पानी से फेशियल चेहरे की सारी नमी को सोख लेता है और उसे रुखा बना देता है। ऐसे में चेहरे को धोते समय हमेशा गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें ताकि चेहरे के pH लेवल बैलेंस रहे। (Natural Glow)

Maa Lakshmi की इन राशि के जातकों पर रहती है कृपा, कभी नहीं होती धन की कमी

Related News