पंजाब: मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हुआ नया नाम, आज हो सकता है नए CM का ऐलान

img

पंजाब में सियासी उठा-पटक के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कुछ ही देर बाद शुरू हुई विधायक दल की बैठक (CLP Meeting) अब खत्म हो गई है. इस बैठक में पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाना था. नए सीएम की रेस में अभी तक सुनील जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar) का नाम सबसे आगे चल रहा था.

captain amrinder

सिद्धू के नाम पर भी चर्चा

अब इस रेस में नया नाम शामिल हो गया. विधायक दल की बैठक में ज्यादातर विधायकों की सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) को पंजाब का नया सीएम बनाने की मांग की. आपको बता दें कि इन तमाम नेताओं के मुख्यमंत्री की रेस में नाम होने के साथ-साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम बतौर मुख्यमंत्री चर्चा में है.

हालांकि सूत्रों का कहना है 2022 में होने वाला विधान सभा का चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू को बतौर मुख्यमंत्री का चेहरा रखकर लड़ने की तैयारी की जा रही है. पंजाब सरकार ने कभी मंत्री रही एक वरिष्ठ महिला नेता का कहना है ऐसे में एक संभावना यह भी बन रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. पंजाब में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज ही नए सीएम के नाम की घोषणा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Related News