धवन के लिए खतरा बने ये दो क्रिकेटर! गब्बर के करियर पर लगा ब्रेक

img

सीनियर क्रिकेटरों में शुमार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उर्फ गब्बर बहुत दिनों से अपनी फार्म में नजर नहीं आ रहे हैं। गब्बर 2018 से ही भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। वह 36 बरस के हो चुके हैं उनकी आयु का प्रभाव उनके फॉर्म पर भी दिखता है। इस आयु में आकर कई क्रिकेटर संन्यास ले लेते हैं।

Dhawan

गब्बर की बैटिंग में वो लय नजर नहीं आ रही है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। गब्बर को बीस ओवर वाले विश्वकप में भी जगह नहीं मिली थी और उन्हें न्यूजीलैंड के विरूद्ध श्रंखला से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था। ऐसे में उनके करियर पर तलवार लटकती दिखाई पड़ रही है।

पहला क्रिकेटर

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में अपनी बैटिंग का लोहा विश्वभर में मनवाया है। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने बढ़िया 91 रनों की पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड के विरूद्ध भी इस युवा क्रिकेटर खूब गरजा था। गिल ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन धवन के लिए खतरना जरूर पैदा कर दिया है।

दूसरा क्रिकेटर

कई महीने से लोकेश राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपना एक अलग ही पहचान बना ली है। उन्होंने इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किया हैं। लोकेश की जोड़ी रोहित शर्मा के साथ हिट रही है। उनके लंबे छक्के लगाने की कला को सभी भलिभांति जानते हैं और वो बहुत ही क्लासिक बैटिंग भी करते हैं।

Related News