ये 2 खिलाड़ी World Cup के लिए टीम इंडिया के दावेदार थे, लेकिन हो गए बाहर, जानिए क्यों

img

नई दिल्ली ।। इंग्लैंड में 28 मई से होने वाले World Cup के लिए BCCI ने आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान भी हो चुका है। BCCI के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने चयन के वक्त कहा कि World Cup के लिए टीम का चयन IPL को नहीं बल्कि पहले मैचों को देखकर किया गया है।

World Cup के लिए नंबर 4 पर अंबाती रायडू का नाम कहां जा रहा था लेकिन इनको World Cup की टीम से ही बाहर किया गया है। अंबाती रायडू IPL में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब World Cup में 4 नंबर पर रायडू की जगह केएल राहुल या विजय शंकर को मौका दिया जा सकता है।

पढि़ए-World Cup के लिए ऋषभ पंत को इस वजह से नही मिली टीम इंडिया में जगह, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

धोनी के बाद बैकअप विकेट कीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका देने की सोच रहे थे लेकिन पंत को विश्व कप की टीम में मौका नहीं मिला, इनकी जगह दिनेश कार्तिक को लिया गया है। ऋषभ पंत IPL में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दिनेश कार्तिक IPL में प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। यह दोनों ही खिलाड़ी World Cup के लिए दावेदार थे लेकिन इनको बाहर किया गया।

World Cup के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक, कुलदीप यादव, चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा और विजय शंकर।

फोटो- फाइल

Related News