ये महिला अपने दूध से बनाती हैं साबुन और बाजार उन्हें बेचती, जानिए क्यों

img

अजब-गजब ।। मनुष्य अपने दिमाग से क्या से क्या कर गुज़रता है। आज हम ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको भी हैरान कर देगी। दुनिया भर में लोग बिजनेस करने के नए-नए आइडिया ला रहे है, इसी तरह के एक प्लॉन (दूध वाले साबुन) ने आस्ट्रेलिया की इस युवती को फेमस कर दिया। आइये जानते है इसकी खास Story-

दरअसल, ये Story आस्ट्रेलिया की रहने वाली जैस्मिन ओवरटोन की है। उन्होने अपनी बहन के ब्रेस्ट मिल्क साबुन (Breast milk soap) से साबुन बनाने को आइडिया लाकर धुम मचा दी हैं। इसका काम उन्होंने शुरू भी कर दिया है। इसे बारे में उन्होंने बताया कि न्हे यह योजना अपनी बहन की एक परेशानी के हल को लेकर आया, उनकी बहन के ब्रेस्ट से कुछ अधिक ही दूध आ रहा था, उनकी बहन की बेटी के पर्याप्त पी लेने की मात्रा के बाद भी काफी दूध प्रोड्यूस हो रहा था, जैस्मिन की बहन इससे परेशान थी, इसी से जैस्मिन को यह आइडिया आया कि इस बेकार जा रहे दूध का सही इस्तेमाल वे साबुन बनाकर कर सकती है। मजे की बात ये है कि ये आईडिया काम भी आया।

पढ़िए-बीवी रहती थी हमेशा थकी-थकी, पति ने लगाया कमरे में कैमरा, तो खुला बड़ा का राज

इंटरनेट पर वायरल खबरो के मुताबिक, इस साबुन के इस्तेमाल से लोगो की त्वचा मुलायम हो रही है। इसके अलावा इस साबुन के प्रयोग से लोगो को कई तरह की स्क्रिन प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिला है।

फोटो- फाइल

Related News