राम नगरी में निर्भय हैं चोर-उचक्के, … अब एक मंदिर का पुजारी हुआ जहरखुरानी का शिकार

img

अयोध्या। अयोध्या में चोर-उचक्के निर्भय होकर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। वैद्य बनकर आये एक उचक्के ने एक मंदिर के पुजारी को काढ़े के नाम पर जहरीला पदार्थ खिला कर कमरे से लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। मंदिर के पुजारी गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इसी तरह की एक घटना कुछ दिनों पहले भी हुई थी, जिसमे एक महंत की मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक़ अयोध्या के हनुमान कुंड वार्ड स्थित हनुमान खटला मंदिर के पुजारी को एक अनजान व्यक्ति ने शुगर के इलाज के नाम पर कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। कुछ देर बाद पुजारी बेहोश हो गए और वह अनजान व्यक्ति रात में ही उनके कमरे से मंदिर निर्माण के लिए रखे लाखों रुपये लेकर मंदिर से फरार हो गया। शायद जल्दबाजी में चोर मंदिर के गर्भगृह तक नहीं जा सका, जिससे भगवान के विग्रह और अन्य कीमती सामान बच गए।

घटना के संबंध में मंदिर परिसर में रहने वाले एक विद्यार्थी ने बताया कि कल देर शाम पुजारी के पास खुद को वैद्य बताने वाला एक व्यक्ति आया था। उसने शुगर के इलाज के नाम पर पूजारी को नीम का काढ़ा पिलाया था। सुबह तीन बजे उठने वाले पुजारी जब देर तक नहीं उठे तो विद्यार्थियों ने उनके कमरे में झांका तो सन्न रह गए। पुजारी अचेत पड़े थे।

विद्यार्थियों ने इसकी सुचना मंदिर के महंत और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को इलाज के लिए श्री राम अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। पुजारी की गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि ठीक इसी तरह की एक घटना पिछले दिनों राम की पैड़ी स्थित गया मंदिर में भी हुई थी। एक अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के महंत सुख राम दास को दवा के नाम पर कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। उचक्का महंत का तमाम कीमती सामान लेकर फरार हो गया था। इस तरह की घटना का बार-बार होना पुलिस की नाकामी ही कही जायेगी।

Related News