इस चीज़ का इस्तेमाल भारतीय जवानों के लिए है बहुत खतरनाक, जानिए दुश्मन देश कैसे उठाते हैं फायदा?

img

नई दिल्ली॥ अभी हाल ही में चीन के साथ हुई तनातनी के बाद हिंदुस्तान की सरकार ने चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया। ये App अब हिंदुस्तान में पूरी से कार्य करना बंद हो चुके हैं। सरकार की ओर से बताया गया था कि इन एप के गलत प्रयोग को लेकर कई शिकायतें भी मिल रही थी।

indian army, #socialmedia

इस बैन के बाद भारतीय सेना ने फैजियों के लिए फेसबुक और इंस्टा सहित पूरे 89 मोबाइल एप पर बैन लगा दिया है। बताया जा रहा है कि फैजियों का सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना देश की सुरक्षा पर खतरा हो सकता है। कई बार फैजी अनजाने में ऐसी पोस्ट कर देते हैं जो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील हो सकती है।

सेना द्वारा इन एप को बैन किए जाने बाद सेना के सीनियर अफसर लेफ़्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी ने प्रतिबंध के विरूद्ध एक याचिका भी दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अगर उन्हें फेसबुक अधिक पसंद है तो उनके पास इस्तीफ़ा देने का विकल्प मौजूद है।

आर्मी के लिए क्या खतरनाक है सोशल मीडिया?

सोशल मीडिया ऐप प्रयोग करने का सबसे बड़ खतरा डेटा की चोरी है। हालांकि ये खतरा सभी के लिए है मगर फैजियों के लिए ये एक बड़ी परेशानी है। अधिकतर ऐप कई लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। माइक्रोफ़ोन या कैमरे का प्रयोग कर सकते हैं जो सुरक्षा की दृष्टि से भयावह साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि कई बार सेना के जवान सोशल मीडिया के जरिए जासूसी और हनीट्रैप का शिकार होते आए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान निरंतर फेक आईडी के जरिये भारतीय सुरक्षा तंत्र में घुसने की कोशिश कर रहा है। वहां की खुफिया एजेंसी अक्सर इंडियन आर्मी को हनीट्रैप करने की कोशिश करती है।

Related News