पीक पर आई कोरोना की तीसरी लहर? 24 घंटे में मिले इतने लाख केस, जानें रिकवरी का हाल

img

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। बीते दिन की अपेक्षा आज सिर्फ तीन हजार अधिक नए केस सामने आये हैं। कल जहां देश भर में कोरोना के 2 लाख 68 हजार नए मामले दर्ज किये गए थे। वहीं, आज महामारी के 2.71 लाख मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा के आंकड़ों पर गौर करें तो देश में अभी 15,50,377 एक्टिव मामले हैं।

covid

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,71,202 नए मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं,1,38,331 मरीज स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट में लगातार सुधार होता दिख रहा है। बता दें कि देश में कोविड रिकवरी रेट 94.51 प्रतिशत है।

अब बात करें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की तो इस वैरियंट के देश में अब तक कुल 7,743 केस सामने आ चुके हैं। यह नया वायरस 28.17 प्रतिशत की दर से अपना पैर पसार रहा है। केंद्र सरकार के अनुसार, कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट जहां 16.28 फीसदी है, वहीं साप्ताहिक दर 13.69 फीसदी के करीब है।

Related News