छिड़ सकता है तीसरा विश्व युद्ध: इस देश को रूस ने चारों तरफ से घेरा, तैनात किये हजार से ज्यादा सैनिक

img

तृतीय विश्व युद्ध की आहट सुनाई दे रही है क्योंकि विश्व में अशांति के चलते ऐसा प्रतीत हो रहा है। दरअसल रूस ने यूरोप के दूसरे बड़े देश यूक्रेन को चारों तरफ से घेर लिया है। रूस के हजार से ज्यादा सैनिक टैंक तथा खतरनाक हथियार के साथ वहां मौजूद हैं।

army attack

निरंतर बिगड़ते हालातों के चलते यूरोप में हाई अलर्ट जैसी स्थिति है, जर्मनी की अपील के बाद भी रूस ने अपने फौजियों को पीछे नहीं खींचा है। रूस के तेवर देखते हुए यूएसए ने कमर कस ली है और वह अगले सप्ताह (Next Week) काला सागर में अपने दो जंगी जहाज भेजने की तैयारी कर रहा है। जिससे वर्ल्डवार का खतरा बढ़ता जा रहा है।

पूर्वी यूरोप में मौजूद विवादित क्षेत्र डोनबास में रूस ने अपनी फौज भेजी है। इस क्षेत्र पर सन् 2014 से रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों ने कब्जा किया हुआ है। सैटेलाइट और सोशल मीडिया तस्वीरों से खुलासा होता है कि कैसे रूस ने पूर्वी डोनबास के वोरोनेक और क्रासनोडर में तोपें तैनात की हैं।

क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि पू्र्वी यूक्रेन में स्थिति बहुत गंभीर है और उन्होंने धमकी दी कि इससे ‘जंग’ का खतरा बढ़ रहा है। अमेरिका ने यूक्रेन की सीमा पर रूसी फौजियों की मौजूदगी पर चिंता जताई है। वहीं रूस ने बताया कि वो कुछ गलत नहीं कर रहा।

 

Related News