कोहली के इस कारनामे से सचिन तेंदुलकर को लगा करारा झटका!

img

कोविड-19 संकट के चलते इंडिया VS ऑस्ट्रेलिया के मध्य सीरीज का लॉस्ट मुकाबला कैनबरा में खेला जा रहा है। जिसमें भारत के कप्तान विराट कोहली ने जहां एक ओर 12 हजार वनडे रन बनाकर शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर विराट के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। आपको बता दें कि विराट की वजह से सचिन को नुकसान हुआ है।

bumrah kohli

जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 12 हजार रन बनाने के लिए 300 इनिंग्स (309 मैच) लीं। वनडे में कोहली का औसत 60 का है। इस सूची में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे पायदान पर है। उन्होंने 314 इनिंग्स (323 मैच) में इतने रन बनाए थे।

दरअसल मुकाबले के दौरान पारी के 32वें ओवर में जोश हेजलवुड ने अपनी अंतिम गेंद पर कोहली को चलता कर दिया। गेंद ने कोहली के बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर बैट्समैन एक्लेक्स कैरी के दस्तानों में जा समाई। इस तरह कोहली 78 गेंदों में जैसे ही 63 रनों की अर्धशतकीय पारी बना के चलते बने। उनके नाम इस वर्ष एक भी शतक ना मार पाने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।

सन् 2008 में जबसे कोहली ने डेब्यू किया है उसके बाद साल 2009 से हर साल कोहली के बल्ले से शतक निकलते आए हैं। किंतु इस सन् 2020 में कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। इस साल उन्होंने 9 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उनके बल्ले से 431 रन निकलें और पांच पचासे उनके नाम रहे। किंतु एक बार भी सैंचुरी लगाकर बल्ला हवा में लहराते हुए नजर नहीं आए।

 

 

Related News