इस एक्ट्रेस को मिला बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश, कहा-22 दिसंबर से पहले पुलिस के सामने पेश हो जाइये

img

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस के खिलाफ उनकी एक पोस्ट को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Bombay High Court

दरअसल, एक्ट्रेस ने सरकार की तरफ से कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि, ‘खालिस्तानी आतंकवादियों ने भले ही आज सरकार की बांह मरोड़ दी हो लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला प्रधानमंत्री ने इन्हें कुचल दिया था, चाहे इसकी वजह से देश को कितना भी कष्ट क्यों न हुआ हो।’सोशल मीडिया पर शेयर की गयी इस पोस्ट के बाद कंगना के खिलाफ कई जगह मामले दर्ज कराये गए थे। लोगों का कहना था कि कंगना रनौत नफरत की फैक्ट्री बन चुकी हैं।

हम इंस्टाग्राम पर ऐसे नफरत भरे पोस्ट करने के लिए सरकार से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। इसके साथ ही लोगों ने कहा था कंगना की सिक्योरिटी और पद्मश्री अवार्ड भी तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। इससे पहले जब वह पंजाब में रास्ते से गुजर रही थीं तब कीरतपुर में प्रदर्शनकारी किसानों ने उनकी कार को रोक लिया था कर उनके खिलाफ नारेबाजी की थी।

प्रदर्शनकरियों ने किसानों और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करने वालों के खिलाफ बयानबाजी के लिए कंगना से माफी मांगने की मांग की। तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया। काफी देर तक हंगामा होता रहा।  लगभग दो घंटे बाद जब कंगना ने प्रदर्शकारियों से माफी मांगी तब उनकी कर को आगे जाने दिया गया।

Related News