अभी-अभी इस अभिनेत्री का हुआ कोरोना से निधन, फिल्मी जगत में दौड़ी शोक की लहर

img
जानी-मानी अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का 47 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमित थी। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिलाषा पाटिल कोरोना संक्रमित होने से पहले बनारस में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग पूरी करने के बाद जब वह वापस मुंबई लौटी तो उन्हें कोरोना के कुछ लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।
actrss abhilasha patil passing away
इसके बाद अभिलाषा ने खुद को आइसोलेट किया और लगातार डॉक्टर के सम्पर्क में थी,लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं था। इसके बाद अभिलाषा मुंबई के ही एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी, जहां मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

शानदार अभिनय से उन्होंने खूब नाम कमाया था

अभिलाषा के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल अभिनय जगत का एक जाना-माना चेहरा थी। खास कर मराठी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने खूब नाम कमाया था और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। अभिलाषा पाटिल की कुछ प्रमुख मराठी फिल्मों में  बायको देता का बायको, परवास, तुझा माझा अरेंज मैरेज और ते अठ द‍िवस आदि शामिल हैं।
इसके अलावा अभिलाषा ने बॉलीवुड फिल्म  बद्रीनाथ की दुल्हनिया, गुड न्यूज, छिछोरे और मलाल में भी अभिनय करती नजर आई थी। फिल्मों के अलावा अभिलाषा वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ में भी काम कर चुकी हैं। अभिलाषा पाटिल का निधन मनोरंजन जगत की अपूरणीय क्षति हैं।
Related News