इस हरफनमौला क्रिकेटर ने कहा, बच गया, नहीं तो लग सकता था 5-10 साल का बैन

img

नई दिल्ली॥ हरफनमौला क्रिकेटर ने कहा कि बच गया, नहीं तो लग सकता था 5-10 साल का प्रतिबंध। आईये जानते हैं उसक खिलाड़ी के बारे में जिसने ये बयान देकर सभी को चौंका दिया है।

खबर के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वरिष्ठ हरफनमौला शाकिब अल हसन को बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भ्रष्टाचार और सट्‌टेबाजों से संपर्क की सूचना छिपाने का दोषी पाए जाने पर 2 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। इसमें से एक साल का बैन हटने के बाद वह क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं और दूसरे साल का प्रतिबंध निलंबित रहेगा।

यदि इस दौरान उन्होंने और कोई गलती की, तब वह प्रभावी होगा। अपने प्रतिबंध पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सट्टेबाजों की ओर से उनसे संपर्क किए जाने के बावजूद इसकी सूचना छिपा कर उन्होंने बहुत लापरवाही भरी गलती की थी। शाकिब इस साल 29 अक्टूबर के बाद क्रिकेट में फिर से लौट सकते हैं।

पढि़ए-इस क्रिकेटर की रातों रात चमकी किस्मत, मजदूर से बना खतरनाक खिलाड़ी

क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने इन संपर्कों को बहुत हल्के में लिया था। जब वह आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी अफसर से मिले, तब उन्होंने सबकुछ बता दिया, जो उन्हें पता था। इसके अलावा उन्होंने इसके सभी साक्ष्य भी दिए। शाकिब ने बताया कि जब वह अफसर से मिले तो उन्हें सब पहले से ही पता था। शाकिब ने कहा कि ईमानदारी से कहें तो यही इकलौती वजह है कि उन्हें केवल 1 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया। नहीं तो 5-10 साल का बैन भी लग सकता था।

Related News