अमेरिकी अफसरों ने खोल दी चीन की पोल, CORONA महामारी को लेकर विश्व से छुपाई ये बात

img

न्यूयॉर्क ।। चीन की वुहान से फैले कोरोना महामारी से पूरा विश्व खतरे में है। वहीं CORONA__VIRUS से चीन में हुई मौत के आंकड़े पर दुनियाभर में सवाल खड़े किए जा रहे हैं। चीन के अनुसार, उसके यहां CORONA__VIRUS से लगभग 4000 मौतें हुई हैं, लेकिन अमेरिकी इंटेलिजेंस अफसरों की ओर से हासिल किए गए आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन मौत के आंकड़े को छिपा रहा है।

ट्रम्प प्रशासन को सौंपी इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर 2019 से लेकर मार्च 2020 के बीच चीन में 21 मिलियन (2 करोड़ से अधिक) लोगों की कोरोना से मौत हुई है। बता दें कि इसका आधार बताते हुए कहा गया है कि बीजिंग स्थित चाइनीज अथॉरिटीज ने 19 मार्च को कहा था कि चीन में बीते 3 महीनों में 21 मिलियन सेल फोन और आठ लाख 40 हजार लैंडलाइन फोन बंद कर दिए गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है जो फोन बंद किए गए हैं, इसकी वजह CORONA__VIRUS से हुई मौत है क्योंकि चीन में सेल फोन लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है।

इंटेलिजेंस इस बात को पुख्ता करने के लिए रिपोर्ट में अमेरिका में रहने वाले चीनी मामलों के जानकार टांग जिंगयान का हवाला दिया गया है, जिसमें टांग ने कहा है कि चीन में लोग बिना सेल फोन के जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते क्योंकि चीनी सरकार ने हर कामकाज डिजिटलाइजेशन कर दिया है।

पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, ट्रेन टिकट, शॉपिग से लेकर हर चीज के लिए चीनी सेल फोन पर ही निर्भर हैं। इसलिए यह तभी बंद किया जाता है जब यूजर्स की मौत हो जाती है। इतना ही नहीं, टांग यह भी कहते हैं कि हर चीनी व्यक्ति के लिए अपने सेल फोन से एक हेल्थ कोड जनरेट करना जरूरी होता है।

बिना ग्रीन हेल्थ कोड के कोई भी चीनी व्यक्ति देश में एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं जा सकता है। इसलिए एक चीनी व्यक्ति के लिए अपना सेल फोन बंद करना संभव ही नहीं है। अपने दावे के तर्क में अमेरिकी अफसरों ने यह भी कहा कि एक दिसंबर 2019 से चीन में फोन रजिस्टर्ड करवाने वाले हर वयक्ति की पहचान के लिए फेशियल स्कैनिंग भी अनिवार्य कर दी गई है।

पढ़िएःCORONA फैलाने के चलते चीन को मिलेगी बड़ी सजा, विश्व भर से…

इसके अलावा, हर चीनी व्यक्ति के लिए अपना बैंक खाता और सोशल सिक्योरिटी नम्बर अपने सेल फोन से जोड़ना अनिवार्य होता है ताकि इन सभी सुविधाओं संबंधी एप्स फोन के सिम को डिटेक्ट कर स्टेट्स डाटा बेस से मिलान करते हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि यह सेल फोन संबंधित व्यक्ति का ही है। इन सभी तर्कों के आधार पर अमेरिकी इंटेलीजेंस अफसरों ने दावा किया है कि 21 मिलियन सेल फोन बन्द होने के पीछे वजह CORONA__VIRUS से हुई इन यूजर्स की मौत ही हो सकती है। हालांकि, चीन इस तरह के तमाम दावों को लगातार नकारता आया है।

Related News