बड़े धमाके से दहला अफगानिस्तान का ये इलाका, तालिबान पर इस संगठन ने किया हमला

img

अफगानिस्तान में सत्ता पर विराजमान तालिबान को लेकर एक ताजी खबर प्रकाश में आई है। दरअसल, अफगानिस्तान में जंग जैसे हालात पूरी तरह थमते नहीं दिख रहे हैं क्योंकि तालिबान के सामने इस्लामिक स्टेट खोरासान (ISIS-K) के रूप में दुश्मन सिर उठा रहा है।

blast

हालिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ISIS-K ने हर इलाके में अपनी तैनाती तक कर दी है। अफगान जर्नलिस्ट ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया है। उनका कहना है कि तालिबानी सूत्रों ने उनसे वार्तालाप में इस बात की पुष्टि की है कि ISIS-K ने हर इलाके में अपने गवर्नर, सैन्य कमांडर और जनपदों में भी गवर्नर तैनात कर दिए हैं। यही हाल पूरे मुल्क में है।

एक बार फिर हमला

तो वहीं निंगारहर प्रांत के काम गांव में एक ब्लॉस्ट की जानकारी मिली है। ये मामला कले अखुंद के गुलबहार मोआर का है। इसमें कई लोग जख्मी हो गए। बताया गया है कि तालिबान के जिला गवर्नर को इस हमले में निशाना बनाया गया था। कम से कम 5 जख्मी लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में जब से तालिबानी शासन आया है तबसे कई संगठन लगातार तालिबान पर हमला कर रहे हैं।

 

Related News