BS-4 वाहनों के लिए आई ये बुरी खबर, अगले महीने से होगा बड़ा बदलाव

img

नई दिल्ली॥ क्या आपने भारत स्टेज-4 (BS-4) का वाहन क्रय किया है और अभी परिवहन विभाग में पंजीकरण नहीं कराया है। तब यह खबर आपके काम की है। खबर उनके भी काम की है जिन्होंने वाहन क्रय कर अन्य जनपद से अभी केवल अस्थाई पंजीकरण कराया है। अभी तक स्थाई पंजीकरण नहीं कराया है।

ऐसे वाहन स्वामी अपने वाहन का पंजीकरण हर हाल में वर्तमान मार्च माह के अंत करा लें। अन्यथा उनके वाहन का पंजीकरण नहीं हो सकेगा। पंजीकरण न होने पर वाहन को कबाड़खाने में भेजने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा।दरअसल मोटर वाहन बनाने वाली कम्पनियों ने BS-4 का वाहन बनाना बंद कर दिया है। हालांकि अभी BS-4 के वाहन बिक रहे हैं, लेकिन उनकी बिक्री तब तक ही हो सकेगी जब तक परिवहन विभाग में उनका पंजीयन सम्भव है। और पंजीयन केवल वर्तमान मार्च माह के अंत तक ही होगा।

ऐसे में 31 मार्च तक BS-4 के वाहन की खरीदारी और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लेने में ही भलाई है। दरअसल उच्चतम न्यायालय ने BS-4 के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके चलते शासन ने मार्च माह में बिक्रीत सभी वाहनों का स्थाई पंजीकरण मार्च 2020 के अंत तक कराने का आदेश दिया है। इसके बाद BS-4 के वाहनों का पंजीकरण नहीं होगा। यानि एक अप्रैल 2020 से पूरे भारत में BS-4 के वाहनों की न तो बिक्री होगी और न पंजीकरण ही होगा। ऐसे में 31 मार्च तक खरीदे जा चुके वाहनों का अथवा इस तिथि तक खरीदे गए वाहनों का पंजीकरण करा लेना ही बेहतर होगा।

पढि़ए-दिल्ली दंगे के विरोध में राष्ट्रवादी युवा वाहिनी ने दिया ज्ञापन, कर दी ये बड़ी मांग

Related News