भारतीय टीम में भेदभाव का शिकार हो रहा ये बड़ा क्रिकेटर! तबाह हो रहा अच्छा भला करियर

img

वर्तमान में भारतीय टीम अफ्रीका टूर पर है, यहां टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद 3 वनडे भी खेलेगी। वनडे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। तो वही इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कई नए चेहरों को मौका दिया है मगर एक ऐसा क्रिकेटर भी है जिसके साथ चयनकर्ताओं ने सौतेला (भेदभाव वाला) व्यवहार किया। आईये जानते हैं उस क्रिकेट के बारे में।

sanju samson team india

कौन है वो क्रिकेटर

बल्लेबाज संजू सैमसन विकेटकीपिंग के संग अपनी खतरनाक बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं, मगर ईशान किशन व रिषभ पंत को साउथ अफ्रीका के विरूद्ध 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे श्रंखला में चांस दिया गया।

संजू जैसे टैलेंटेड बल्लेबाज को एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने इग्नोर कर दिया। अंतिम दफा उन्हें जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला था। इसके बाद से वो इंडिया से निरंतर बाहर हैं। इसी प्रकार निरंतर संजू सैमसन को टीम से बाहर रखना और एक-दो मैच में उतारकर उनसे बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद करना, कहीं ना कहीं इस समैसन के साथ भेदभाव जैसा है

 

Related News