अगले हफ्ते कांग्रेस में हो सकता है ये बड़ा फैसला, पार्टी के भीतर मची हलचल

img

नई दिल्ली॥ पार्टी नेताओं के बढ़ते दबाव के बीच नेतृत्व के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। पहले यह बैठक आज यानी 22 अगस्त को होनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से ये टाल दी गई। हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है।congress

दरअसल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी एक साल की अवधि पूरी कर चुकी हैं। ऐसे में पार्टी बैठकों में कई बार स्थायी नेतृत्व की मांग उठ चुकी है। इसी विषय की गंभीरता को देखते हुए सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी है। इस बीच कांग्रेस के कई नेता खुलकर यह मांग कर चुके हैं कि एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए।

वहीं कांग्रेस पार्टी को यह भी डर है कि निर्णय में देरी से समस्याएं बढ़ सकती हैं, क्योंकि बीते दिन राजस्थान के असमंजस को कांग्रेस नेतृत्व ने बड़ी मुश्किल से सम्भाला। ऐसे में पार्टी किसी और तरह की समस्या को पनपने का मौका नहीं देना चाहेगी। पिछले दिनों पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और शशि थरूर ने भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए पार्टी के स्थायी नेतृत्व की बात पर जोर दिया था।

बैठकों का बदल डिजिटल प्लेटफार्म

पार्टी सूत्रों के अनुसार अब कांग्रेस ने बैठकों के लिए अपने डिजिटल प्लेटफार्म को बदलने का निर्णय किया है। पार्टी अब ‘वेबएक्स’ के जरिये बैठकें किया करेगी। इस ऐप की फ़ीचर को बताने के लिए एक डेमो बैठक भी आयोजित की जाएगी। इससे पहले कांग्रेस की बैठकें ‘जूम’ ऐप पर होती थी लेकिन डाटा की निजता से जुड़ी चिंताएं सामने आने के बाद पार्टी ने इस प्लेटफार्म को बदलने का निर्णय लिया है।

Related News