पेट्रोल-डीजल के भावों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानें क्या हैं रेट

img

इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में तेल के दाम स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के भावों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर के पुराने दामों पर टिका रहा।

petrol

तेल बेचने वाली कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

आपको बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत में कीमतों में मामूली तेजी का रुख दिखा है। सिंगापुर में कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 0.35 डॉलर बढ़कर 63.30 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.27 डॉलर की तेजी के साथ 59.59 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर चल रहा था।

 

Related News