गूगल में 232 खामियां निकल कर MP के इस लड़के ने हासिल कर लिया 65 करोड़ रुपये का इनाम

img

मध्य प्रदेश। इन दिनों भारत का एक और इंजीनियर खूब सुखियां बटोर रहा है। इस इंजीनियर ने गूगल (Google) में 232 खामियां निकाल कर 65 करोड़ रुपये का इनाम अपने नाम कर लिया है।

AMAN PANADEY

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के रहने वाले अमन पांडे साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर और Bugsmirror के फाउंडर और CEO हैं। अमन साल 2019 से ही गूगल की खामियों को तलाश करने में जुट है और उसे रिपोर्ट कर रहे हैं। अमन अब तक गूगल में 280 से अधिक वैलिड कमियों की पहचान कर चुके हैं।

इसके बदले में गूगल ने अमन पांडे को पिछले साल यानी 2021 में अपने वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत टॉप रिसर्चर घोषित किया था और 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है। बताया जा रहा है के अमन ने साल 2021 में एंड्रॉयड में 232 कमियां निकाली थीं। अमन पांडे मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने NIT भोपाल से बीटेक में ग्रेजुएशन की थी।

अमन पांडेय मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, Java, सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट को डेवलप करने में एक्सपर्ट हैं। वह लगभग 4 वर्ष से सिक्योरिटी रिसर्च पर काम कर रहे हैं। अमन ने लोगों को साइबर खतरों से सुरक्षित करने के उद्देश्य से Bugsmirror नाम की कंपनी भी शुरू की है।

Related News