कोविड-19 वैक्सीन बेचने के लिए तैयार हुआ चीन का ये शहर, इंजेक्शन के लगाए ये रेट

img

बीजिंग॥ कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह तरह की खुशखबरियां मिल रही है। अब चीन का जियाक्सिन शहर आपात स्थिति में सिनोवैक कोविड-19 महामारी की वैक्सीन बेचने के लिए राजी हो गया है।

Corona vaccine

उसने कोविड-19 वैक्सीन के भाव भी निर्धारित कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आवश्यक मजदूरों और अन्य उच्च जोखिम समूह वाले लोगों को तक़रीबन 60 डॉलर यानी तकरीबन 4500 रुपए में कोरोना वैक्सीन बेचने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक कोरोनावैक नामक वैक्सीन के दाम 200 युआन (29.75 डॉलर प्रति खुराक) यानी करीबन 2200 रुपए होगी।

खबर के मुताबिक चीन ने इमरजेंसी एप्रूवल के अंतर्गत स्वास्थ्य आदि जरुरी सेवाओं से सम्बन्धित लाखों कर्मचारी और उच्च जोखिम समूह वाले लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक देना शुरू कर दिया था। हालांकि चीनी वैक्सीन के आखिरी चरण के ट्रायल का रिजल्ट सामने नहीं आया है। बता दें कि लंबे वक्त तक वैक्सीन उपयोग के लिए तीसरे चरण का ट्रायल पूरा किए जाने की जरूरत होती है।

Related News