इस देश को पहुंच गई थी 1998 में राजस्थान से चुराई गयी शिव मूर्ति, अब आएगी वापस

img

नई दिल्ली, 29 जुलाई । राजस्थान के बरोली स्थित घटेश्वर मंदिर से चुराई गयी  भगवान शिव की मूर्ति ‘नटेश’ ब्रिटेन से स्वदेश वापस लायी जा रही  है। बताया जा रहा है की सरकार ने इसके लिए अथक प्रयास कर के ही इसमें सफलता हासिल की है. वहीँ ब्रिटेन की सरकार का भी इसमें बराबर का सहयोग रहा है.

गौरतलब है कि ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग के अनुसार 10वीं शताब्दी की यह मूर्ति भारतीय पुरातात्विक सर्वे को भेजी गयी है। यह मूर्ति वर्ष 1998 में घटेश्वर मंदिर से चुराई गयी थी। उच्चायोग ने ब्रिटेन की सरकार के सहयोग से इस मूर्ति को भारत भेजने में सफलता हासिल की।

Related News