अमेरिकी सेना को इस देश ने आंतकवादी घोषित किया, सीमा में घुसने पर…

img

ईरान ने अमेरिका के साथ तनाव के बीच एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके बाद कई देशो में हलचल मच गई है. बता दें ये कदम ईरान ने उस वक़्त उठाया है कि जब टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी जारी है। अमेरिका के साथ तल्खी के बीच ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को ‘आतंकवादी’ घोषित कर दिया है।


ज्ञात हो कि जनरल कासिम सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद ईरान ने यह कदम उठाया है. ईरान के संसद द्वारा पारित नए बिल के मुताबिक, सभी अमेरिकी बलों और पेंटागन के कर्मचारियों, उससे संबद्ध संगठनों, एजेंटों और कमांडरों और सोलेमानी के की हत्या का आदेश देने वाले लोगों को ‘आतंकवादी’ घोषित किया गया है।

वहीँ इस बिल को पारित करते हुए संसद ने कहा कि सैन्य, खुफिया, वित्तीय, तकनीकी, सेवा या लॉजिस्टिकल सहित इन बलों को कोई भी सहायता, आतंकवादी कार्य में सहयोग के रूप में मानी जाएगी।

गौरतलब है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी। वहीं बीते दिनों अमेरिका ने डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से बगदाद एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया था, जिसमें कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी।

CAA: प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए दारापुरी और सदफ जाफर रिहा, UP पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Related News