इस देश ने बनाई 5 मिनट रिजल्ट देने वाली कोरोना टेस्ट किट, बाज़ार में उतारने को तैयार

img

कोरोना वायरस से दुनियाभर में कहर मचा हुआ है, ऐसे में कई देश इस बीमारी से निपटने कि तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं अमेरिका की एक लैब ने कोरोना वायरस की एक ऐसी जांच किट बनाई है जो महज पांच मिनट में परिणाम बता सकती है। इससे मिनटों में पता चल जाएगा कि मरीज कोरोना से संक्रमित है या नहीं।

वहीं खास बात यह है कि यह किट इतनी हल्की और छोटी है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बेहद आसान है। इसे उन अस्पतालों के बाहर लगाया जा सकता है कि जहां संक्रमण के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।एबॉट लेबोरेटरीज ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के खाद्य एवं औषध प्रशासन (एफडीए) ने जल्द से जल्द, अगले हफ्ते तक मेडिकल स्टाफ को इसे मुहैया कराने के लिए इसे आपात मंजूरी दी है।

आ[को बता दें कि कंपनी ने कहा कि इस तकनीक के तहत अगर कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं है तो इसका पता भी 13 मिनट में लग जाएगा. कंपनी के अध्यक्ष रॉबर्ट फोर्ड ने कहा, ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी से हर मोर्चे पर लड़ा जाएगा और मिनटों में नतीजे देने वाली जांच से इससे लड़ने के लिए जरूरी हल मिलेगा।’

मुस्लिमों ने हिंदू शख्स का किया अंतिम संस्कार, अर्थी को कंधा देने नहीं पहुंचा कोई रिश्तेदार

Related News