पाक के साथ मिलकर हिंदुस्तान के खिलाफ इस देश ने उगला जहर, कहा- अगर दम है तो कश्मीर॰॰॰

img

लाहौर॥ पाक के साथ J&K के मामले पर हिंदुस्तान पर कटाक्ष करने वाले तुर्की मुल्क के सुर अभी भी नरम नहीं पड़े हैं। तुर्की के प्रेसिडेंट रजब तैयब एर्दोग़ान ने UN की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिए बयान में कश्मीर का फिर से मुद्दा उठाया है।

Turkey imran khan

आपको बता दें कि इसके एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह UN की बड़ी नाकामियों में से एक है। हालांकि पाकिस्तान सहित तुर्की को हिंदुस्तान के प्रतिनिधि यूएन तिरुमूर्ति ने करारा जवाब दिया।

बताते हैं कि UN की आम सभा में तैयब एर्दोग़ान ने बताया कि ‘कश्मीर संघर्ष दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के नजरिए से बहुत अहम है। ये भी एक मुद्दा है और स्पेशल स्टेटस समाप्त किए जाने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। वहीं एर्दोगान के इस बयान पर हिंदुस्तान की तरफ से कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

UN में हिंदुस्तान के प्रतिनिधि यूएन तिरुमूर्ति ने कहा कि हमने हिंदुस्तानीय प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर तुर्की के प्रेसिडेंट की टिप्पणी देखी है। वे हिंदुस्तान के आंतरिक मामलों में व्यापक हस्तक्षेप कर रहे हैं, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। तुर्की को अन्य मुल्कों की संप्रभुता का सम्मान करना सीखना चाहिए साथ ही साथ यह इनकी नीतियों पर भी झलकना चाहिए।

Related News